❇️ * राज्यों को रेड जोन को ऑरेंज जोन और फिर ग्रीन जोन में बदलने की दिशा में अपने प्रयासों को केंद्रित करना चाहिए: प्रधानमंत्री *
❇️ * पीएम के साथ संवाद के दौरान मुख्यमंत्रियों ने आर्थिक चुनौतियों से निपटने और स्वास्थ्य संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने संबंधी अपने विचार रखे। *
❇️ * केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि अस्पताल (कोविड समर्पित अस्पतालों को छोड़कर) पहले की तरह अपनी सेवाएं प्रदान करते रहें। *
❇️ * नितिन गडकरी ने प्रवासी भारतीय छात्रों से कोविड संकट को अवसर में परिवर्तित करने का आह्वान किया। *
❇️ * जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कोविड-19 के समान ही वैश्विक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है: पर्यावरण मंत्री *
❇️ * 26 अप्रैल तक, लगभग 80% से अधिक गेहूं की फसल की कटाई हो चुकी है; देश की 80% मंडियों ने परिचालन शुरू कर दिया है। *
❇️ * लॉकडाउन के बीच पंजाब ने 9 दिनों में 2,797,108 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का रिकॉर्ड बनाया। *
❇️ * सेवा प्रदाता अपने अथक परिश्रम से आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उनके साथ किसी तरह का भेदभाव न करें और न ही उन्हें निशाना बनाएं। आइये, एकजुट हों कोविड-19 के खिलाफ लड़े। *
0 Comments