हाइलाइट्स
- जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सेना-पुलिस की जॉइंट टीम के बीच हुई थी मुठभेड़
- राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल और मेजर समेत 4 शहीद, J&K पुलिस का एक SI भी शहीद
- घर में घुसे आतंकियों ने नागरिकों को बनाया था बंधक, सेना ने सबको छुड़ाया
- दो आतंकियों को किया ढेर, घाटी में 5 साल बाद कर्नल रैंक के अधिकारी की शहादत
Tributes to our courageous soldiers and security personnel martyred in Handwara. Their valour and sacrifice will never be forgotten. They served the nation with utmost dedication and worked tirelessly to protect our citizens. Condolences to their families and friends.— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2020
नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर में शहीद सैनिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि जवानों की बहादुरी और बलिदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकेगा। पीएम मोदी ने अपने निजी अकाउंट से एक ट्वीट में कहा, 'हंदवाड़ा में मारे गए हमारे सैनिकों और सुरक्षा बलों को नमन। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर राष्ट्र की अनथक सेवा की। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवदेनाएं।'
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर में शहीद सैनिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि जवानों की बहादुरी और बलिदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकेगा। पीएम मोदी ने अपने निजी अकाउंट से एक ट्वीट में कहा, 'हंदवाड़ा में मारे गए हमारे सैनिकों और सुरक्षा बलों को नमन। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर राष्ट्र की अनथक सेवा की। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवदेनाएं।'
The armed forces are proud of their courage as they have successfully eliminated the terrorists. We salute these brave personnel and express our deepfelt condolences for the bereaved families: Chief of Defence Staff General Bipin Rawat on Handwara operation https://t.co/VE9bqIPpZG— ANI (@ANI) May 3, 2020
रक्षा मंत्री ने कहा, शहादत परेशान करने वालीरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में साहस की मिसाल पेश की और उनकी बहादुरी और संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा। अपने ट्वीट में सिंह ने कहा, 'हंदवाड़ा में हमारे जवानों और सुरक्षाकर्मियों की क्षति बेहद परेशान करने वाली और दर्द भरी है। इन्होंने आंतकवादियों के खिलाफ अदम्य साहस दिखाया और देश सेवा में बड़ा बलिदान दिया। हम इनकी बहादुरी और संघर्ष को कभी भुला नहीं पाएंगे।' उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
0 Comments